दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने युवाओं को खुशखबरी दी है। अब दिल्ली के युवाओं को अपना स्टार्टअप शुरू करने के लिए बहुत अधिक मारामारी नहीं करनी होगी, सरकार उनको हर तरह से मदद करने के लिए तैयार है। यदि कोई युवा नया स्टार्टअप शुरू करना चाहता है तो सरकार उसे जगह दिलाएगी, कम रेट पर काम करने के लिए जगह दिलाई जाएगी। काम करने वाले मजदूरों को 50 फीसदी से मदद की जाएगी। बृहस्पतिवार को दिल्ली सरकार की कैबिनेट में स्टार्टअप पालिसी को भी मंजूरी दे दी गई। उसके बाद अरविंद केजरीवाल ने ये घोषणा की।

यदि कोई स्टार्टअप करने वाला युवा कोई जगह लेना चाहता है तो सरकार उसके किराए में भी उसकी मदद करेगी। वहां पर काम करने वाले कर्मचारियों को तनख्वाह देने में मदद करेगी। उसके प्रोडक्ट को पेटेंट कराने, ट्रेडमार्क कराने के लिए मदद करेगी। यदि उसके लिए कोई फीस जमा होती है तो सरकार उसकी फीस माफ कराएगी या उसे वापस दिलवाएगी। इसके अलावा उसे इंटरनेट में मदद करेगी। इसके लिए दिल्ली में फैब्रिकेशन लैब लगाई जाएगी। जो लोग ऐसे सेंटर लगाएंगे उनको भी मदद की जाएगी।