छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में पांच फीसदी की बढ़ोतरी की है। छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों के डीए में संशोधन एक मई से लागू है। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस 2022 के अवसर पर रविवार को डीए बढ़ाया गया था। राज्य सरकार के फैसले की घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विटर पर की। भूपेश बघेल ने ट्वीट किया, "कर्मचारियों के हित में आज एक बड़ा फैसला लिया गया है। मैं सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में पांच फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा करता हूं। नई दर एक मई से लागू होगी।"

राज्य सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता जो अब तक 17 फीसदी था, इस वृद्धि के बाद वह 22 फीसदी पर पहुंच गया है। छत्तीसगढ़ सरकार का यह कदम राज्य के अधिकारियों और कर्मचारियों की लंबे समय से चली आ रही मांग के बाद आया है। यह मांग कर रहे थे कि इनके डीए को केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर किया जाए।