गुरुग्राम पुलिस ने पूर्व टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा और फार्मूला वन के पूर्व रेसिंग चैंपियन माइकल शूमाकर सहित 13 लोगों के खिलाफ कथित धोखाधड़ी मामले में केस दर्ज करने का आदेश दिया है। इनके खिलाफ एक लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट के घर खरीदारों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। दिल्ली की एक महिला की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। 'इस परियोजना का प्रचार शारापोवा और शूमाकर के नाम पर किया गया था। कंपनी की धोखाधड़ी गतिविधियों को बढ़ावा देने में आरोपियों ने कथित तौर पर एक-दूसरे के साथ सांठगांठ की।' दिल्ली की रहने वाली शेफाली अग्रवाल ने गुरुग्राम की एक अदालत में रियलटेक डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड और अन्य डेवलपर्स के खिलाफ उनसे लगभग 80 लाख रुपये ठगने को लेकर शिकायत दर्ज कराई है।

शेफाली ने अदालत को बताया कि उन्होंने और उनके पति ने गुरुग्राम के सेक्टर 73 में शारापोवा के नाम पर प्रोजेक्ट में एक अपार्टमेंट बुक किया था, लेकिन यह घर बनना शुरू नहीं हुआ। शिकायत में लिखा है, 'हमें बताया गया था कि एक टेनिस अकादमी और अंतरराष्ट्रीय स्तर का एक स्पोर्ट्स स्टोर खोला जाएगा। ब्रोशर में लिखा था कि टेनिस स्टार इस परियोजना को प्रमोट कर रही हैं, लेकिन यह पिछले सात वर्षों से शुरू नहीं हो सका है। इसमें माइकल शूमाकर वर्ल्ड टॉवर नामक एक टावर का भी निर्माण किया जाना था।'अग्रवाल ने 2018 में राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग को अप्रोच किया था। उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद उन्होंने कोर्ट का रुख किया। इसके आदेश के तहत बादशाहपुर थाने में आईपीसी की धारा 406, 420, 34, 120-बी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। इंस्पेक्टर दिनकर ने कहा, 'हम मामले की जांच कर रहे हैं।'