दुनिया में क्रिप्टोकरेंसी के प्रति लोगों की दीवानगी बढ़ती जा रही है, तो दूसरी ओर इस लीगल टेंडर के रूप में मान्यता देने के मामले में कई देश रुचि दिखा रहे हैं। सबसे पहले एल सल्वाडोर ने बिटक्वाइन को आधिकारिक करेंसी के रूप में मान्यता दी, तो अब एक और देश इस क्लब में शामिल हो गया है। सोने और हीरे के भंडार होने के बावजूद गरीब देशों में गिना जाने वाले अफ्रीकी देश सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक ने भी इसे करेंसी के तौर पर अपना लिया है। , सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक की सरकार ने बीते बुधवार को बिटक्वाइन को आधिकारिक करेंसी के रूप में अपनी मंजूरी दे दी। गौरतलब है कि क्रिप्टोकरेंसी को करेंसी के रूप में अपनाने के लिए यहां की संसद में एक बिल पेश किया गया था, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया। देश के राष्ट्रपति फॉस्टिन अर्चेंज टौडेरा के कार्यालय की ओर से जारी किए गए बयान के अनुसार, देश के नागरिकों का जीवन सुधारने के उद्देश्य से ये फैसला लिया गया है। लंबे समय तक हिंसा की मार झेलने वाले देश के राष्ट्रपति ने इस बिल का समर्थन करते हुए कहा है कि ये कदम देश के नागरिकों का जीवन स्तर सुधारने में मदद करेगा और सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक के लिए बड़े अवसरों का द्वार खोलेगा।