नई दिल्ली । सोहना दमदमा रोड पर गांव लोहटकी के पास  रात 11 बजे एक तेज रफ्तार ब्रेजा कार बिजली के पोल से टकरा गई। इस हादसे में चालक की मौत हो गई। वहीं थोड़ी देर बाद बिजली पोल से करंट आने पर कार में आग भी लग गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। सोहना सदर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर स्वजन को सूचना दी है।  प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ब्रेजा कार दौला की तरफ से सोहना जा रही थी। रात 11 बजे गांव लोहटकी के पास कार बिजली पोल से टकरा गई। काफी तेज आवाज आने से आसपास के लोग आ गए। कार चालक के सिर में काफी चोट आई थी। लोगों ने उसे अस्पताल भेजा। हालांकि, डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार चालक की पहचान दौला निवासी 32 वर्षीय मोहित के रूप में की। दूसरी ओर टक्कर के बाद पोल से उतरे करंट से ब्रेजा कार में आग लग गई। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल की। बताया गया कि कार में सीएनजी सिलेंडर लगा हुआ था, लेकिन वह फटा नहीं। इससे कार में पोल से करंट से आग लगने की आशंका जताई गई। पुलिस पूछताछ में मोहित के परिवारवालों ने बताया कि मोहित निजी काम से सोहना की तरफ जा रहे थे। उन्होंने डेढ़ महीने पहले ही ब्रेजा कार ली थी। रास्ते में यह हादसा हो गया।