भोपाल। सीएम के आदेश के बाद बैरागढ़, रोशनपुरा और कमला पार्क के बाद अब होशंगाबाद रोड से बीआरटीएस कॉरीडोर को तेजी से हटाया जा रहा है। बताया गया है कि पहले बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी के बीच तक का बीआरटीएस इसके बाद बागमुगालिया, मिसरोद तक हटाया जाएगा। यहॉ कॉरीडोर की लंबाई 6 किलोमीटर है, जिसे आगामी 2 महीने में पूरी तरह हटाया जाना है। बीआरटीएस हटने के बाद सड़के चौड़ी हो जाएगी। इसके लिये जेसीबी की मदद से पहले पक्के निर्माण को तोड़ा जा रहा है, इसके बाद गैस कटर से लोहे के एंगल काटे जा रहे हैं। दोनो और की रैलिगं हटने के साथ ही सड़क की मरम्मत का काम भी किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार रोशनपुरा से बाणगंगा के बीच बने बीआरटीएस को तोड़ने का काम अधिकतर पुरा कर लिया गया है। वहीं बैरागढ़ में भी आधे से अधिक काम पूरा हो चुका है। जिन जगहों पर बीआरटीएस कॉरिडोर को तोड़ा गया, वहां पर सड़क की चौड़ाई अधिक हो गई है। गौरतलब है कि जनवरी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रजेंटेशन देखने के बाद बीआरटीएस को हटाने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए थे। इसके बाद कॉरीडोर को हटाने की शुरुआत लिये 20 जनवरी से बैरागढ़ से की गई थी।