दिल्ली सरकार की आबकारी नीति को लेकर उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आमने-सामने हैं। बीजेपी ने भी सरकार पर जमकर हमला बोला है। इसी बीच शनिवार को दिल्ली बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास के बाहर आप सरकार की नई शराब नीति का विरोध किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी पुलिस बैरिकेंडिंग के ऊपर चढ़कर 'केजरीवाल हाय हाय', 'केजरीवाल चोर है' जैसे नारे लगा रहे थे। दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है।इससे पहले उपराज्यपाल ने आबकारी नीति के तहत शराब लाइसेंस आवंटन में धांधली के आरोपों की सीबीआई जांच कराने की सिफारिश की थी। उपराज्यपाल के फैसले पर मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि यह उपमुख्यमंत्री सह आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया को फंसाने की साजिश है।