बिटक्वाॅइन की कीमतों में जो सुधार कल देखने को मिली थी वह आज भी जारी है। दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाॅइन आज 41,000 डाॅलर के ऊपर ट्रेड कर रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान कीमतों में करीब 4% की उछाल देखने को मिली है। आज एक बिटक्वाॅइन की कीमत 41,434 रुपये हो गई है।

बिटक्वाॅइन के अलावा Ether की कीमतों में भी आज सुधार देखने को मिला है। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर की ताजा कीमतों 2% की उछाल देखने को मिली है। आज ईथर 3,128 डाॅलर पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, DogeCoin की कीमतों आज 0.5% की मामूली वृद्धि देखने को मिली है। Shiba Inu की कीमतों में आज 0.000027 प्रतिशत की उछाल देखी गई है। बता दें, ShibaInu के अलावा तीन अन्य टोकन Solana' SOL, Polygon's Matic और Compound's Comp पहली बार Robinhood Market Inc प्लेटफाॅर्म पर लिस्ट हुए हैं।अन्य कम चर्चित क्रिप्टोकरेंसी Avalanche, Cardano, Solana, Terra, XRP, Polkadot की कीमतों में आज 2%  से 6% तक की उछाल देखने को मिली है। क्रिप्टोकरेंसी के मार्केट कैप में भी आज 4% की वृद्धि हुई है।