नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सफदरजंग अस्पताल में डॉक्टरों और कर्मचारियों के लिए निजी ईमेल आईडी के इस्तेमाल पर रोक लगा दिया गया है। इस बाबत अस्पताल प्रशासन ने हाल ही में एक आदेश जारी किया है।निजी ईमेल आईडी की जगह अस्पताल से संबंधित सरकारी और विभागीय कामकाज के लिए सिर्फ अस्पताल द्वारा जारी सरकारी ईमेल आईडी का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया गया है। इसलिए अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी विभागीय काम काज के लिए अब सिर्फ ऑफिशियल ईमेल आईडी का ही इस्तेमाल कर पाएंगे। ताकि अस्पताल के डाटा और सर्वर को हैक करने की गुंजाइश ना रहे।अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों के ऑफिशियल ईमेल आईडी भी बने हुए हैं, लेकिन बहुत डॉक्टर और कर्मचारी संवाद के लिए निजी ईमेल आईडी का इस्तेमाल करते हैं। अस्पताल के सूचना तकनीक और वेब प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 90 दिन से अधिक समय तक ऑफिशियल ईमेल आईडी का इस्तेमाल नहीं करने पर वह ब्लाक हो जाएगा।इसलिए इसका इस निर्धारित अवधि से पहले इस्तेमाल सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार इस आदेश का एक कारण साइबर हमले की आशंका है।