आज इस्लाम धर्म का दूसरा सबसे बड़ा त्योहार ईद उल अजहा यानी बकरीद है। इस मौके पर दिल्ली की जामा मस्जिद में बकरीद की नमाज अदा की गई। इस दौरान काफी संख्या में नमाजी जुटे। कल दिल्ली के जामा मस्जिद का बाजार बकरों से गुलजार दिखा, बाजारों में दुकानों पर भी रौनक रही। इसके साथ ही बाजार में बकरों की भी खरीददारी काफी हुई। कोविड के दौरान दो साल तक दिल्ली में बकरों की मंडी नहीं सजी। इस साल कोरोना के कम मामले सामने आए तो एक बार फिर से जामा मस्जिद स्थित मीना बाजार में बकरों का सबसे बड़ा बाजार लग गया है। इसमें हजारों की तादाद में बकरे आ चुके हैं। यहां दिल्ली समेत आस-पास के शहरों से व्यापारी और खरीदार पहुंच रहे हैं। लेकिन इस बार महंगाई की मार बकरा कारोबारियों पर भी पड़ी है।