नई दिल्ली । हनुमान जन्मोत्सव पर (16 अप्रैल) दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभायात्रा के दौरान निकाली गई हिंसा के बाद बुधवार को इलाके में पुलिस जवानों की तैनाती बरकरार है। इस बीच जहांगीरपुरी में हुई हिंसा में हथियार आपूर्तिकर्ता करने वाले एक आरोपित को मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया गया है। उस पर  60 से अधिक मामले दर्ज हैं।

इस बीच मंगलवार देर शाम दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हिंसा के एक और आरोपित गुलाम रसूल उर्फ गुल्ली को गिरफ्तार किया है। गुलाम रसूल ने सोनू उर्फ इमाम उर्फ यूनुस को हथियार मुहैया कराया था। पुलिस मुख्य साजिशकर्ता तक पहुंचने के लिए अंसार और उसके साथियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। उनसे मिली जानकारी के आधार पर छापेमारी भी कर रही है। पुलिस ने मंगलवार को सोनू उर्फ इमाम को भी रिमांड पर ले लिया है। वहीं, आरोपित सोनू उर्फ इमाम उर्फ युनूस को चार दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।