गुरुग्राम। सेक्टर-109 स्थित चिंटल पैराडाइसो सोसाइटी में हुए हादसे के बाद आरोपियों पर ठोस कार्रवाई नहीं होने पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। रविवार को सोसाइटी के सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए। सेक्टर-109 के मुख्य रोड पर धरना देकर 45 मिनट तक सड़क को जाम कर दिया। लोगों का कहना था कि हादसे के 11 दिन बाद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। अधिकारियों से लिखित में जवाब मांगने पर उल्टा उन्हें धमकाया जाता है। पहले बिल्डर हम लोगों पर दबाव बनाता था। हादसे के बाद अब प्रशासन के अधिकारी वहीं काम कर रहे हैं। लोगों ने जिला प्रशासन, पुलिस और सरकार पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया।

 रविवार सुबह 11 बजे सोसाइटी के बड़ी संख्या में लोग सेक्टर में बिल्डर के दूसरे प्रोजेक्ट सेरेनिटी सोसाइटी पहुंचे। यहां से पैदल शांति मार्च निकाला। कुछ देर रुकने के बाद वहां से पैदल मार्च करते हुए महिलाओं और पुरुषों ने चेन बनाकर रहेजा अर्थवा सोसाइटी होते हुए ओटीएस सोसाइटी पहुंचे। यहां पर पांच मिनट रुकने के बाद सेक्टर की मुख्य रोड पर पहुंच गए। इस दौरान लोगों ने हाथों में लिखे श्लोगन के जरिए आरोपी बिल्डरों की गिरफ्तारी मांग की। साथ ही पूरे घटनाक्रम की सीबीआई जांच नहीं होने पर रोष जताया।