वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को अमेरिका के सेमीकंडक्टर उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और उन्हें भारत में और निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। वित्त मंत्री ने Silicon Valley में काम कर रहीं कंपनियों के लिए भारत के सेमीकंडक्टर मिशन में उपलब्‍ध अवसरों के बारे में बताया।बीते साल सरकार ने देश में सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए 76,000 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी थी। इसका उद्देश्‍य भारत को वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करना और बड़े चिप निर्माताओं को आकर्षित करना है।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि यह इंसेटिव उन कंपनियों के लिए जो सिलिकॉन सेमीकंडक्टर फैब, डिस्प्ले फैब, कंपाउंड सेमीकंडक्टर्स, सिलिकॉन फोटोनिक्स, सेंसर फैब, सेमीकंडक्टर पैकेजिंग और सेमीकंडक्टर डिजाइन में लगी हैं।सैन फ्रांसिस्को में डिजाइन, निर्माण, उपकरण, प्रौद्योगिकी और प्रणालियों सहित सेमीकंडक्टर इकोसिस्‍टम के उद्योग जगत के नेताओं के साथ बातचीत के दौरान वित्‍त मंत्री ने कहा कि कंपनियों ने बीते कुछ साल में भारत पर अपनी निर्भरता बढ़ाई है।