भोपाल। राजधानी की ऐशबाग पुलिस ऐसे बदमाशो को दबोचा है, जो लूट के साथ मोबाईल चोरी की वारदतो को अंजाम देते थे। मिली जानकारी के अनुसार होली वाले दिन इलाके मे गश्त कर रही पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली सूचना पर नवीन नगर पानी की टंकी के पास दो सदिंग्ध युवको को घेराबदीं कर पकडा। पूछताछ मे उनकी पहचान फुरकान पिता अनीस 21 साल ओर फराज खान पिता फरीद खान 21 साल दोनो निवासी हाउसिंगबोर्ड ऐशबाग भोपाल के रुप मे हुई। जब टीम ने उनके पास मौजूद मोबाईलो के बारे मे पूछा तो वो सकपका गये ओर गोलमोल जवाब देने लगे। सदेह होने पर जब उनसे सख्ती से पुछताछ की गई तब उन्होने बताया कि करीब सात दिन पहले उन दोनो ने अशोका गार्डन के पास पार्क से पर्स चोरी किया था, उस पर्स मे मोबाईल फोन एटीएम, आधार कार्ड सहित नगदी रखी थी। आरोपियो ने सामान निकालकर पर्स को रास्ते मे फेक दिया। इसी तरह बदमाशो ने चार दिन पहले नवाब कालोनी गैस राहत अस्पताल से एक महिला से पर्स छीना था, जिसमे मोबाईल ओर नगद रखी थी। पुलिस के अनुसार शकीला पति नाजिम खान (38) नवाब कॉलोनी में रहती हैं। बीती 13 मार्च की रात करीब आठ बजे वह टहलती हुई घर की तरफ जा रही थीं। तभी अज्ञात बाईक सवार दो युवकों ने उनके हाथ में मौजूद पर्स छीन लिया। जिसमें नकदी, मोबाइल सहित जरूरी दस्तावेज रखे थे। आरोपियो से माल जप्त कर वारदाते अशोका गार्डन क्षेत्र की होने के कारण इसकी सूचना अशोका गार्डन पुलिस को दे दी। पुलिस बदमाशो से अन्य वारदातो के बारे मे पूछताछ कर रही है।