भोपाल । दुष्कर्म के आरोप से घिरे भोपाल रेल मंडल के एडीआरएम गौरव सिंह का तबादला कर दिया है। उन्हें दक्षिण मध्य रेलवे चेन्नई भेजा गया है। रेलवे बोर्ड ने नौ मई को तबादला किया है। यह तबादला समान पद व समान वेतन पर किया है। एडीआरएम पर महिला रेलकर्मी ने पांच मई को नर्मदापुरम के महिला थाने में दुष्‍कर्म का केस दर्ज कराया था, जिसकी जांच गोविंदपुरा पुलिस द्वारा की जा रही है। इसी बीच उनका तबादला कर दिया गया है।बता दें कि एडीआरएम के खिलाफ रेलवे को महिला के पति ने भी शिकायत की थी। जिसमें महिला के पति ने महिला से एडीआरएम द्वारा जबरन विवाह कराने के आरोप लगाया था। विवाह में अधिक रूपये खर्च करने की बात भी कही थी।उसने यह आशंका भी जताई थी कि उसकी पत्नी व एडीआरएम के बीच संबंध है। उसने एडीआरएम व उसकी पत्नी से शादी में खर्च किए गए रुपयों को दिलाने की मांग की थी।

इस बीच पांच मई को महिला रेल कर्मी ने हाथ की नस काट ली थी, जिसे वन स्टाप सेंटर में भर्ती कराया गया था। नस काटने की वजह पूछने पर उसके द्वारा पति से परेशान होना और एडीआरएम द्वारा दुष्कर्म करने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। इस आधार पर नर्मदापुरम महिला थाना ने एडीआरएम के खिलाफ जीरो पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर डायरी गोविंदपुरा पुलिस को भेजी थी।