नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने सीएसडी कैंटीन में सामान सप्लाई करने का टेंडर दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक जालसाज को गिरफ्तार किया है। उसने खुद को आइआइटियन और डीआरडीओ का अधिकृत वेंडर बताकर पीड़ितों को झांसे में लिया था। आरोपित ने पीड़ितों को देशभर की सीएसडी कैंटीन में उत्पादों की सप्लाई के टेंडर दिलाने का झांसा दिया था।

आर्थिक अपराध शाखा की संयुक्त आयुक्त छाया शर्मा के मुताबिक गिरफ्तार आरोपित का नाम वेंकट कृष्णमूर्ति है और वह मूलरूप से देहरादून, उत्तराखंड का रहने वाला है। उसने हैदराबाद की एक नामी यूनिवर्सिटी से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। लोगों को झांसे में लेने के लिए उसने डीआरडीओ में सीनियर अफसरों से अच्छा संपर्क होने का भी दावा किया था।