श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर में पुंछ के बुफलियाज इलाके में हुई एक सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 4 लोग घायल हो गए हैं। पुंछ के जिलाधिकारी ने बताया कि घायलों और मृतक व्यक्तियों के परिजनों को हर संभव सहायता दी जा रही है। यह घटना 31 मार्च की शाम की बताई जाती है। हादसे का शिकार होने वाले सभी यात्री बारात में भाग लेने के बाद सुरनकोट उपमंडल के मरहा गांव से वापस लौट रहे थे।  
मरहा-बुफलियाज मार्ग पर तररान वाली गली में उनकी गाड़ी सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई। दुर्घटना के समय वाहन में 13 यात्री सवार थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों और अन्य बारातियों द्वारा एक बड़ा बचाव अभियान शुरू किया, पुलिस और नागरिक प्रशासन के कर्मचारियों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की टीमें कुछ देर बाद घटनास्थल पर पहुंचीं। तब तक सात यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
छह घायलों को खाई से बाहर निकाला गया और उप जिला अस्पताल सुरनकोट में भर्ती कराया गया, जहां उनमें से 2 ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में घायल हुए चार लोगों को उप जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें गंभीर रूप से घायल घोषित कर दिया। उन सभी को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड एसोसिएटेड हॉस्पिटल राजौरी में रेफर किया गया है। जिन घायलों को राजौरी रेफर किया गया है उनमें दुर्घटनाग्रस्त वाहन के चालक जहीर अब्बास (24) पुत्र मुश्ताक अहमद, मोहम्मद हारून (09) पुत्र मोहम्मद जाबिर, अनाया शौकेट (7) बेटी शौकत हुसैन और जाबिर अहमद (40) पुत्र नजीर हुसैन शामिल हैं। सभी मेंढर उपमंडल के गुरसाई गांव के निवासी हैं।
मृतकों की पहचान गुलाम रबानी (55) पुत्र करीम निवासी साल्यान, मोहम्मद फजल (60) पुत्र सतार मोहम्मद निवासी साल्यान, मुश्ताक अहमद (63) पुत्र सैयद मोहम्मद निवासी साल्यान, फजल अहमद (62) पुत्र नूर डैड निवासी गुरसाई, गुलाम गलानी (55) पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी गुरसाई, मोहम्मद अकबर पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी दंगला, आबिद कोहली (28) निवासी खारी हवेली, शौकित हुसैन पुत्र मोहम्मद यूसुफ निवासी डिंगला व झांगीर अहमद (65) पुत्र गुलाम दिन निवासी डिंगला के रूप में हुई है।