ईद के दौरान दिल्ली के तमाम इलाकों में थाना पुलिस के अलावा बटालियन की तैनाती की गई थी। सदर बाजार थाना इलाके काफी संवेदनशील इलाका माना जाता है। इसलिए यहां पर तीसरी बटालियन की पुलिस टीम को तैनात किया गया था।सदर बाजार इलाके में ईद के मद्देनजर तैनात किए गए 60 पुलिसकर्मियों को ड्यूटी से गायब होने के कारण निलंबित कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक निलंबित सभी पुलिसकर्मी तीसरी बटालियन में तैनात हैं। इस बाबत पुलिस का कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहा है। जहांगीरपुरी इलाके में कुछ दिनों पहले हुई हिंसक घटना और तनाव के बाद दिल्ली पुलिस संवेदनशील जगहों पर काफी सावधानी बरत रही है। ईद को लेकर इलाके में शांति बहाल रहे इसके लिए मंगलवार को दिल्ली के सभी संवेदनशील जगहों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे। उत्तरी जिला के सदर बाजार थाना इलाके में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। सूत्रों का कहना है कि यहां तैनात पुलिसबल ड्यूटी के दौरान बिना बताए गायब हो गए। इस बात की जानकारी मिलने के बाद आला पुलिस अधिकारी ने लापरवाही बरतने वाले 60 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।