अहमदाबाद | कच्छ से पकड़े गए रु. 280 करोड़ के ड्रग्स मामले में एनसीबी और एटीएस संयुक्त ऑपरेशन के तहत और चार आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है| आरोपियों को गुजरात एटीएस ने कच्छ के भुज कोर्ट में पेश कर रिमांड प्राप्त किया है| बता दें कि कुछ दिनों पहले गुजरात एटीएस और कोस्ट गार्ड ने मिलकर कच्छ के जखौ के निकट समुद्र से अलहज नामक नौका से रु. 280 करोड़ का ड्रग्स पकड़ा था| पाकिस्तान के कराची से भेजा गया यह ड्रग्स गुजरात में उतारने के बाद इसे सड़क के रास्ते दिल्ली भेजा जाना था| दिल्ली में हैदर राजी इस ड्रग्स को रिसीव करने वाला था| लेकिन पाकिस्तानी नौका को गुजरात एटीएस और कोस्ट गार्ड ने बीच समुद्र में ही घेर लिया| ड्रग्स ला रहे 9 पाकिस्तानियों ने एटीएस और कोस्ट गार्ड को देख भागने का प्रयास किया| जिन्हें रोकने के लिए की फायरिंग में एक पाकिस्तानी घायल हो गया था| ड्रग्स के साथ गिरफ्तार 8 आरोपी फिलहाल रिमांड पर हैं और गोली लगने से घायल आरोपी अस्पताल में उपचाराधीन है| पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर गुजरात एटीएस और दिल्ली एनसीबी ने हैदर राजी की मुजफ्फरनगर स्थित फैक्ट्री में संयुक्त छापेमारी कर 35 किलो ड्रग्स बरामद किया है| जिसके बाद इमरान आमिर, अवतारसिंह और अब्दुल खालिक को गिरफ्तार किया है| दिल्ली से पकड़े चार आरोपियों में दो के खिलाफ एनसीबी ने केस दर्ज किया है| जबकि दो आरोपियों को गुजरात एटीएस ने भुज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है|