राजधानी दिल्ली के रंजीत नगर इलाके में एक एलपीजी सिलेंडर में आग लगने से दो किशोर झुलस गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कहा कि उन्हें रविवार रात नौ बजकर चार मिनट पर गली नंबर 211 पर विस्फोट की सूचना मिली थी। परिवार के सदस्यों ने सिलेंडर से गैस लीक होने की गंध महसूस होने के बाद उसका रेगुलेटर हटा दिया था। हालांकि, बाद में जब उन्होंने माचिस जलाई तो उसमें आग लग गई। पुलिस ने बताया कि इस घटना में 16 वर्षीय अंशुमान और 18 वर्षीय रितेश 30 फीसदी और 45 फीसदी झुलस गए। दोनों किशोरों को सरदार वल्लभ भाई पटेल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रेफर कर दिया गया।