बिटकॉइन में निवेश करवाकर दिल्ली पुलिस के हवलदार से ठगी करने वाले एक बदमाश को पूर्वी जिला पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान राहुल अहलूवालिया के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी और इसकी पत्नी के संयुक्त खाते से 7.68 लाख रुपये बरामद कर फ्रीज कर दिए हैं। आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर दिल्ली पुलिस राजधानी लौट आई है। यहां उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। उसके बैंक खाते की डिटेल भी निकलवाई जा रही है।

पिछले साल नजफगढ़ निवासी अमित कुमार यादव ने पांडव नगर थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित ने बताया कि वह दिल्ली पुलिस में हवलदार है, उसकी तैनाती फिलहाल सिक्योरिटी में है। पिछले साल उसकी मुलाकात पांडव नगर में रहने वाले युवक राहुल अहलूवालिया से हुई थी। राहुल ने अमित से कहा कि यदि वह बिटकॉइन में निवेश करता है तो चंद दिनों में उसकी रकम दोगुनी हो जाएगी। झांसे में आकर पीड़ित ने दो बार में 12.58 लाख रुपये आरोपी को दे दिए। इसके बाद आरोपी फरार हो गया। न तो उसने बिटकॉइन दिलवाए और न ही रकम वापस की। पांडव नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी अब पश्चिम बंगाल में बैठकर वारदात को अंजाम दे रहा है। इसके बाद एक टीम को तुरंत पश्चिम बंगाल के कालना, बर्धमान भेजा गया। वहां से आरोपी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे बंगाल की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाया गया है।